69000 Teacher Recruitment:- एक नंबर से पास अभ्यर्थियों से मांगे गए प्रत्यावेदन
प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती में एक नंबर से फेल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए 10 से 19 जनवरी तक ऑनलाइन प्रत्यावेदन लिए जाएंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार केवल उन्हीं याचिकाकर्ताओं के आवेदन स्वीकार होंगे जिन्होंने 25 अगस्त 2021 तक हाईकोर्ट में याचिकाएं या अपील की थी।
ऑनलाइन प्रत्यावेदन में आवेदक को याचिका या अपील संख्या, पारित आदेश की तिथि, याची या अपीलकर्ता का नाम, योजित याचिका या विशेष अपील का नाम एवं याचिका में याची का क्रम अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा। जिन याचिकाकर्ताओं ने पूर्व में ऑफलाइन प्रत्यावेदन दिया है उन्हें भी ऑनलाइन प्रत्यावेदन देना होगा। गौरतलब है कि छह जनवरी 2019 को आयोजित 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक प्रश्न के चारों विकल्प गलत थे। लेकिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी के विशेषज्ञों ने एक विकल्प को सही मान लिया था।
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master