मानव सम्पदा अपडेट 31Dec22 भाग-2: NIC स्तर की समस्त गतिविधियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं और आगे
*मानव सम्पदा अपडेट 31Dec22 भाग-2* NIC स्तर की समस्त गतिविधियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए मानव सम्पदा पोर्टल सुचारू रूप से कार्य करने के लिए 01Jan 2023 को पूर्वान्ह से लाइव कर दिया जाएगा। कृपया तब तक लॉगिन अटेम्प न करें, अन्यथा INVALID PASSWORD का रेस्पॉन्स मिलेगा, साथ ही पासवर्ड रिसेट न करें, सर्वर लाइव होने पर मौजूदा पासवर्ड से ही लॉगिन कर पाएंगे। सर्वर डाउन होने की तिथि से 30दिसंबर 2022 तक के आकस्मिक अवकाश वेबसाइट के माध्यम से बैकडेट में अप्लाई किये जा सकेंगे। इन आवेदनों में 2022 के कैजुअल लीव बैलेंस से ही लीव अप्लाई हो जाएंगी। 2023 का CL बैलेंस अप्रभावित रहेगा। दिनांक 01 और 02 जनवरी स्कूल हेड/इंचार्ज के लिए अटेंडेंस लॉक करने के लिए आरक्षित रहेंगे उसके बाद ब्लॉक स्तरीय कार्य किये जा सकेंगे।
शेष सूचनाएं पूर्ववत ही रहेंगी।