Latest Updates|Recent Posts👇

16 December 2022

 DC से मारपीट मामले में जांच, शिक्षकों को नोटिस, पढ़िए पूरा मामला

 DC से मारपीट मामले में जांच, शिक्षकों को नोटिस, पढ़िए पूरा मामला

ज्ञानपुर: औराई के कंपोजिट विद्यालय Vidyalaya खमरिया में निरीक्षण करने गए जिला समन्वयक निर्माण शिवम सिंह के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला तूल पकड़ लिया है। प्रकरण में बीएसए BSA भूपेंद्र नारायण सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी BIO औराई को जांच सौंप दी, जबकि शिक्षक और शिक्षामित्र को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा।मामले में डीसी DC ने तहरीर वापस ले लिया है, हालांकि संबंधित शिक्षक नेता का एक ऑडियो वायरल Viral हो गया है। जिसमें वह सभी समन्वयकों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। इसको लेकर समन्वयक भी अब लामबंद हो गए हैं। प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालयों vidyalaya में शैक्षिक सुधार संग अन्य गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए शासन के निर्देश पर बीएसए BSA, खंड शिक्षा अधिकारी और सभी जिला समन्वयक हर रोज निरीक्षण कर रिपोर्ट Report देते हैं। आरोप है कि बुधवार को निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय Vidyalaya खमरिया में शिक्षामित्र और एक शिक्षक ने जिला समन्वयक शिवम सिंह संग मारपीट की।


पीड़ित डीसी DC ने औराई थाने में तहरीर भी दी। पीड़ित ने कहा कि शैक्षिक महासंघ के शिक्षक नेता के दबाव में उन्हें तहरीर वापस लेनी पड़ी। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत निदेशालय स्तर पर भी की गई है। वहीं दूसरी ओर बीएसए BSA भूपेंद्र नारायण सिंह ने प्रकरण की जांच के लिए बीईओ BIO औराई को नामित किया है। तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट Report देने का निर्देश दिया। शिक्षक और शिक्षमित्र को नोटिस notice भेजा। उन्होंने कहा कि बीईओ BIO की जांच रिपोर्ट report आने पर कार्रवाई की जाएगी।


 DC से मारपीट मामले में जांच, शिक्षकों को नोटिस, पढ़िए पूरा मामला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news