Latest Updates|Recent Posts👇

19 December 2022

 परिषदीय विद्यालयों में जल्द ही टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा, पूरी हुई टेंडर प्रक्रिया, इससे अध्यापकों की समय से उपस्थिति के साथ ही ये कार्य भी करने होगे

 परिषदीय विद्यालयों में जल्द ही टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा, पूरी हुई टेंडर प्रक्रिया, इससे अध्यापकों की समय से उपस्थिति के साथ ही ये कार्य भी करने होगे


अंबेडकरनगर। जिले के 1,582 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को जल्द ही टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। इससे अध्यापकों की समय से उपस्थिति के साथ ही दीक्षा एप के जरिए एमडीएम समेत अन्य योजनाओं को लेकर समय रहते सभी सूचनाएं विभाग को ऑनलाइन मिल सकेंगी। परिषदीय विद्यालयों में योजनाओं का संचालन बेहतर ढंग से करने के साथ ही शिक्षा के स्तर में भी सुधार के लिए शासन द्वारा नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। दीक्षा एप के माध्यम से योजनाओं की जानकारी सुचारु रूप से शासन को उपलब्ध हो सके, इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को अपने मोबाइल में एप डाउनलोड कर उसके माध्यम से सूचना दिए जाने का भी निर्देश है।

 


सुधार के इसी क्रम में परिषदीय विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को टैबलेट दिए जाने को शासन ने मंजूरी प्रदान की है। गौरतलब है कि जिले में 1,582 परिषदीय विद्यालय हैं। बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शीघ्र ही सभी प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को टैबलेट उपलब्ध करा दिया जाएगा। अब प्रधानाध्यापकों को अपनी व शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति के साथ ही टैबलेट पर दीक्षा एप डाउनलोड कर उसके माध्यम से एमडीएम समेत अन्य योजनाओं के बारे में पूरी सूचना शासन को देनी होगी।


 परिषदीय विद्यालयों में जल्द ही टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा, पूरी हुई टेंडर प्रक्रिया, इससे अध्यापकों की समय से उपस्थिति के साथ ही ये कार्य भी करने होगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news