अत्यधिक ठंड के चलते विद्यालय समय परिवर्तन आवश्यक: सनत कुमार सिंह
वाराणसी।अत्यधिक ठंड के चलते विद्यालय समय परिवर्तन आवश्यक#सनत कुमार सिंह सनत कुमार जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने जिलाधिकारी वाराणसी को पत्र लिखकर मांग की है कि परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का संचालन पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक हो रहा है। वर्तमान समय में ठंड बढ़ती ही जा रही है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ऐसी स्थिति में ठंड को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन कर पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 02:00 तक विद्यालयों का संचालन किया जाना आवश्यक है। बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत आवश्यक एवं उचित आदेश निर्गत किया जावे। भवदीय,
(सनत कुमार सिंह)