शिक्षकों की समस्याओं का जल्द हो निदान: सनत कुमार सिंह
वाराणसी।
*परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं के निदान हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संघर्षरत है। सनत कुमार सिंह जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने बताया है कि कई शिक्षकों के चयनवेतनमान व वेतन विसंगति तथा निलंबन अवधि एवं चिकित्सकीय अवकाश से संबंधित बकाया भुगतान लंबित चला आ रहा है और कुछ शिक्षकों के निरीक्षण की तिथि का वेतन बहाली आदेश जारी किया जाना आवश्यक है। पूर्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु आदेश जारी किए गए है जिससे समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए। समस्याओं के निस्तारण ना होने से शिक्षकों में रोष है।जल्द ही संगठन की बैठक कर समुचित निर्णय लिया जाएगा। सनत कुमार सिंह ने मांग की है कि शिक्षकों के समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए*।
#सनत कुमार सिंह