Latest Updates|Recent Posts👇

31 December 2022

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए

 उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए  

 

वाराणसी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए राजातालाब के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों,शिक्षामित्रो व अनुदेशकों ने भारी संख्या में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को एनपीएस के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की और नई पेंशन योजना में कटौती एवं वित्त नियंत्रक प्रयागराज के कथित तौर पर वेतन रोकने संबंधी आदेश के तुगलकी फरमान के विरोध में मुखर रहे,चेतावनी दिया गया कि न्याय न मिलने पर शिक्षक हर स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे शिक्षक संघ के जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री आनंद कुमार सिंह ने बताया कि वित्त नियंत्रक को इस तरह के तुगलकी फरमान को वापस लेना ही होगा वरना संगठन हर स्तर पर इसका विरोध करेगा।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह द्वारा चेतावनी दी गई कि शिक्षको और कर्मचारियों के हित में यदि OPS को बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र रूप लेकर चलता रहेगा।संगठन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी,आराजी लाइंस को सौंपा गया।धरने में मुख्य रूप से  अरविंद सिंह,आनन्द राय,चन्द्रमणि पाण्डेय,प्रतिमा,सकल नारायण, रामायण जी,समर यादव,कविता,वर्तिका सक्सेना,वंदना, फातिमा,विवेक यादव, राजदेव राम,रामकेवल,रमेश दुबे,आनंद राय,इस्तियाक अंसारी,शैलबाला, रामदुलार,चंद्रप्रकाश,तुफानी यादव,सत्यप्रकाश,रेनु सिंह,विवेकसिंह,संतोष सिंह, मनीष सिंह,अनिल आदि ने धरने को सम्बोधित किया।


 

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news