Basic Shiksha News:- उत्तर प्रदेश के 17 पीसीएस अधिकारियों का आईएएस के पद पर प्रमोशन, अधिसूचना जारी
लखनऊ : केंद्रीय कार्मिक विभाग ने उत्तर प्रदेश संवर्ग के 17 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस में प्रमोशन होने की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी है.
हुत जल्द ही इन अधिकारियों को आईएएस अधिकारियों के समकक्ष पोस्टिंग राज्य सरकार देगी.
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सेवा (भर्ती) नियम, 1954 के नियम 8(1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (पदोन्नति द्वारा नियुक्ति) विनियम, 1955 और भारतीय प्रशासनिक सेवा के नियम 3 के विनियम 9(1) के साथ इन अफसरों को पदोन्नति दी गई है. चयन सूची 2021 में 1.1.2021 से 31.12. 2021 के बीच उत्पन्न रिक्तियों को भरने के लिए इन पीसीएस अधिकारियों को आईएएस में प्रमोट किया गया है.
इन पीसीएस अफसरों को मिला प्रमोशन : सतीश पाल, मदन सिंह गरब्याल, बिपिन कुमार मिश्रा, रेखा एस चौहान, अनिल कुमार सिंह, रीना सिंह, रत्नेश सिंह, चित्रलेखा, आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, कामता प्रसाद सिंह, राम सहाय यादव, अतुल सिंह, राम सिंह वर्मा, मंजुलता, डॉ अलका वर्मा, संतोष कुमार, सुनील कुमार सिंह.
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master