राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
*राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन* -------------------------------------
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19/10/2022 को ब्लॉक संसाधन केंद्र आराजी लाइंस पर किया गया।जिसमें आराजी लाइन ब्लॉक के समस्त पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के तीन -तीन छात्राओं को प्रतिभाग करने का सुअवसर प्राप्त हुआ ।प्रतियोगिता के परिणाम में उत्तम 10 परीक्षार्थियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुषी पटेल कंपोजिट विद्यालय ढढोरपुर, द्वितीय स्थान निलय सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहंदीगंज तथा तृतीय स्थान आर्यन कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइंस श्री शशिकांत श्रीवास्तव जी के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर चंद्रमणि पांडे, डायट मेंटर के रूप में लालजी यादव , ए आर पी राजबली ,श्याम लाल वर्मा , रंजना रानी मिश्रा, मालती देवी,प्रदीप कुमार सिंह ,विवेक सिंह ,मनीष सिंह ,संतोष कुमार इत्यादि सभी लोग उपस्थित रहे।


