शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए शारदा यूजर App मैनुअल
*📌अति आवश्यक शारदा कार्यक्रम के संबंध में*
*समस्त BSA, DC (com.) BEO, Special Educator & Nodal Teacher नोट करें:-*
1⃣ शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2022-23 में 
*2⃣1 अप्रैल 2022 से संचालित स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के दौरान जो भी आउट ऑफ स्कूल बच्चे विद्यालय में नामांकित कराए गए हैं उन बच्चों का डाटा आप शारदा ऐप के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं अर्थात ड्रॉपआउट या नेवर एनरोल्ड दर्शाया जा सकता है।*
*3⃣ शर्त यह है कि बच्चा 45 दिन या उससे अधिक दिन से लगातार विद्यालय में अनुपस्थित रहा हो*
*4⃣नेवर एनरोल्ड की दशा में अर्थात जिस बच्चे का कभी विद्यालय में नामांकन नहीं कराया गया हो* 
*5⃣ इन दोनों ही स्थिति वाले आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शारदा ऐप के माध्यम से डाटा अपडेट किया जा सकता है अर्थात आउट ऑफ स्कूल दर्शाया जा सकता है*
*6 शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत केवल 7 से 14 वर्ष के आउट ऑफ स्कूल बच्चों का डाटा ही शारदा पोर्टल पर प्रदर्शित होगा*

