Latest Updates|Recent Posts👇

01 October 2022

पी0एम0 पोषण (भध्यान्ह भोजन) योजना के अन्तर्गत फल एवं दूध का नियमित वितरण किये जाने के सम्बन्ध में

 पी0एम0 पोषण (भध्यान्ह भोजन) योजना के अन्तर्गत फल एवं दूध का नियमित वितरण किये जाने के सम्बन्ध में

  . समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जनपद-वाराणसी।

2. स्वयं सेवी संस्था, तरूण चाइल्ड एण्ड ओमेन डेवलपमेन्ट सोसाइटी ।
3. स्वयं सेवी संस्था, काशी वेलफेयर सोसाइटी ।

4. स्वयं सेवी संस्था, जनसेवा कल्याण संस्थान।

विषयः-- पी0एम0 पोषण (भध्यान्ह भोजन) योजना के अन्तर्गत फल एवं दूध का नियमित वितरण किये जाने
के सम्बन्ध में।

अवगत कराना है कि पी0एम0पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना के अन्तर्गत प्रत्येक विद्यालय में सोमवार
को फल का वितरण तथा प्रत्येक बुधवार को दूध का वितरण उपस्थित छात्र-छात्रओं के मध्य अनिवार्य रूप
से किया जाना है। अधोहस्ताक्षरी के औचक निरीक्षण में यह पाया गया है कि कतिपय विद्यालय में नियमित
रूप से दूध एवं फल का वितरण नहीं किया जा रहा है। जनपद के कतिपय विद्यालयों द्वारा मध्यान्ह भोजन
का सैम्पल नहीं रखा जा रहा है। यह स्थिति स्वीकार नहीं है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने विकास खण्ड के समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापकों
को नियमित फल एवं दूध के वितरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश देना सुनिश्चित करें। साथ ही
यह भी निर्देश जारी करें कि प्रतिदिन वितरित मध्यान्ह भोजन का सैम्पल विद्यालय में रखा जाय । यदि
किसी उच्चाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में दूध, फल का वितरण नहीं होते पाया जायेगा या विद्यालय में

मध्यान्ह भोजन का सैम्पल निरीक्षण में नहीं मिलता है तो सम्बन्धित प्रधानाध्यापक को दोषी मानते हुये
उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिये वह स्वयं उत्तरदायी होंगे।

4४५०५ 4१०-
डॉ0(अरविन्द कुमार पाठक)

हिला अशिज पिता अधिकार

पृ७सं0-एम0डी0एम0 / /. 2022-23 तद्दिनांक।
प्रतिलिपि :-निम्नलिखित को सादर सूचनार्थ प्रेषित।

4. जिलाधिकारी, वाराणसी ।

2. मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी ।

3. सहायक शिक्षा निदेशक(बे0), वाराणसी मण्डल वाराणसी ।

'डॉ0(अरविन्द कुमार पाठक)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
वाराणसी |


 

पी0एम0 पोषण (भध्यान्ह भोजन) योजना के अन्तर्गत फल एवं दूध का नियमित वितरण किये जाने के सम्बन्ध में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news