शिक्षकों की समस्याओं के निदान तक संघर्ष जारी रहेगा: सनत कुमार सिंह वाराणसी।
*संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सेवापुरी के शिक्षकों ने देहली विनायक में बैठक कर काशीनाथ यादव एवं सर्वेन्द्र विक्रम सिंह को सेवापुरी का श्रेष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि चुना गया। बैठक के संयोजनकर्ता प्रदीप कुमार ने कहा कि अब सेवापुरी काशीनाथ यादव के नेतृत्व में अच्छी भूमिका निभाएगा। संचालनकर्ता सुशील कुमार ने बताया कि लम्बे समय से शिक्षकों के समस्याओं का निदान जिले स्तर पर सनत कुमार सिंह के द्वारा प्रशंसनीय ढंग से किया जा रहा है।अब सनत कुमार सिंह के निर्देशन व काशी नाथ तथा सर्वेन्द्र विक्रम की अगुवाई में सेवापुरी के शिक्षकों के हर समस्याओं के निदान हेतु संघर्ष किया जाएगा। सनत कुमार सिंह ने कहा कि सेवापुरी के शिक्षकों के मनोभाव को देखते हुए जल्द ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिनेशचंद्र शर्मा से निर्देश प्राप्त कर विकास क्षेत्र सेवापुरी के पदाधिकारियों का निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महिला शिक्षकों के साथ साथ प्रत्येक न्याय पंचायतों से संघ की कार्यसमिति में पदाधिकारियों को जगह दिया जाएगा। सभी शिक्षकों व प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षक हित के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार, बृजेश यादव,राम प्रकाश यादव,शशिकांत दूबे,आशुतोष पांडेय,कमलेश पांडेय,अनूप सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन सुशील कुमार द्वारा किया गया*
।
#सनत_कुमार_सिंह