प्रेरणा डीबीटी ऐप अपडेट करने पर एक नया ऑप्शन जोड़ दिया गया है, जाने क्या नया ऑप्शन है
वर्तमान सत्र (2022-23) में जिन बच्चों के अभिभावकों के खाते में ₹1200/ की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है।
उनका फ़ोटो अपलोड करना है।
ऐप में फ़ोटो अपलोड के ऑप्शन पर जायें।
*फ़ोटो अपलोड करने के पहले देखें।*
जिस खाते में धनराशि अंतरित की गई है।
उसका खाता संख्या, बैंक का नाम और उस खाते के खाताधारक का नाम (एकदम वही नाम जो पासबुक में अंकित है) लिखा मिलेगा।
फ़ोटो अपलोड करने के बाद यह ऑप्शन प्रदर्शित नहीं होगा।