Latest Updates|Recent Posts👇

02 July 2022

छोटी-छोटी गलतियों पर निलंबित नही होंगे शिक्षक, निलंबन की फैक्ट्री बनने पर बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने जताई नाराजगी, मनचाही पोस्टिंग के लिए चल रहा था निलंबन का खेल

 छोटी-छोटी गलतियों पर निलंबित नही होंगे शिक्षक, निलंबन की फैक्ट्री बनने पर बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने जताई नाराजगी, मनचाही पोस्टिंग के लिए चल रहा था निलंबन का खेल


कानपुर देहात - बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में मनचाही पोस्टिंग देने के लिए शिक्षकों को निलंबित करने का खेल चल रहा है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने इस तरह के मामले सामने आने पर सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से शिक्षकों के निलंबन के लंबित प्रकरणों पर रिपोर्ट तलब की है। मनचाही पोस्टिंग के लिए निलंबन के इस खेल की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक भी पहुंच चुकी है महानिदेशालय के संज्ञान में आया है कि परिषदीय शिक्षकों को मनचाही जगह पोस्टिंग के लिए पहले उन्हें निलंबित किया जाता है फिर कुछ दिन बाद बहाल कर उनके पसंद के स्कूल में नियुक्ति दे दी जाती है। महानिदेशक विजय किरन आनंद ने इसे अक्षम्य अपराध माना है। 

 


उन्होंने साफ किया है कि भविष्य में ऐसे मामले सामने आए तो संबंधित शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

छोटी-छोटी गलतियों पर निलंबित नही होंगे शिक्षक, निलंबन की फैक्ट्री बनने पर बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने जताई नाराजगी, मनचाही पोस्टिंग के लिए चल रहा था निलंबन का खेल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news