Latest Updates|Recent Posts👇

04 July 2022

बच्चों को ढूंढकर दाखिला दिलाएंगे शिक्षक, फिर चलेगा अभियान

बच्चों को ढूंढकर दाखिला दिलाएंगे शिक्षक, फिर चलेगा अभियान


वाराणसी। प्राथमिक विद्यालयों में हर बच्चे को प्रवेश दिलाने की तैयारी है। नियमित स्कूल आने
बालों का नामांकन चल रहा है, जो कभी स्कूल न गए हो, उनका भी दाखिला कराया जाएगा। जिले में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिहिनत, पंजीकरण व नामांकन के लिए शारदा अभियान 16 जुलाई से शुरू होगा।

इन बच्चों को आयु के हिसाब से संबंधित कक्षा में प्रवेश दिलाया जाएगा। इन्हें अन्य विद्यार्थियों के समकक्ष लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी।



समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को
निर्देश दिया है कि इन बच्चों के लिए “शारदा' अभियान शुरू करना है। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि बच्चों के चिन्हांकन व नामांकन कराने के लिए शिक्षक घर-घर जाएंगे। हाउस होल्ड सर्वे दो चरणों में चलेगा। पहला चरण 16 जुलाई से 31 अगस्त तक व दूसरा चरण एक से 30 नवंबर तक चलेगा।


बच्चों को ढूंढकर दाखिला दिलाएंगे शिक्षक, फिर चलेगा अभियान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news