वरूण गांधी ने सीटीईटी पास पर बेरोजगारो पर ये कहा: जब देश में 60 लाख से अधिक ‘स्वीकृत पद’ खाली पड़े हैं, तब ......
कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता! पर दुःख होता है जब एक कुशल एवं शिक्षित व्यक्ति को योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर नहीं मिलता। जब देश में 60 लाख से अधिक ‘स्वीकृत पद’ खाली पड़े हैं, तब CTET पास यह नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है यह हमारी संसद की ‘संयुक्त असफलता’ है।

