आदरणीय महानिदेशक महोदय का सन्देश संकुल शिक्षकों के सन्दर्भ में प्राप्त हुआ है। ध्यान से पढ़ लें
*अभी आदरणीय महानिदेशक महोदय का सन्देश संकुल शिक्षकों के सन्दर्भ में प्राप्त हुआ है। ध्यान से पढ़ लें* 👇🏻*सभी डायट प्राचार्य एवं BSA कृपया निम्नलिखित दो बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें-*
1. सभी शिक्षक संकुल अपने विद्यालय में शिक्षण कार्य करेंगे तथा किसी भी स्थिति में विद्यालय अवधि में अन्य विद्यालय का भ्रमण / BRC /BSA ऑफिस नहीं जायेंगे , अन्यथा कि स्थिति में कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
अपने मूल विद्यालय में सुचारू शिक्षण कार्य संपादित करते हुए विद्यालय अवधि के उपरांत ही उनके द्वारा संकुल के अन्य शिक्षकों को शैक्षणिक सहयोग प्रदान किया जायेगा ।
2. प्राचार्य डायट एवं BSA को निर्देशित किया जाता है कि आगामी सप्ताह में प्रत्येक ARP से छोटे-छोटे समूह में वार्ता कर तथा उनकी दक्षता एवं कार्य के प्रति कटबद्धता के संबंध में परीक्षण करेगे और अन्य गैर शैक्षणिक गतिविधियों में involved है तो तत्काल उनको नियमानुसार पद से हटाना चाहिए।