दिनांक 22 जून 2022 को 11:00 बजे लिए गए बैठक में दिए गए निर्देश-
मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिषेक गोयल द्वारा प्राचार्य डायट सारनाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा जिला समन्वयकों की दिनांक 22 जून 2022 को 11:00 बजे लिए गए बैठक में दिए गए निर्देश-
📌 समस्त बच्चों का अनिवार्य रूप से आधार पंजीकरण कराया जाए।
📌 डीबीटी का कार्य प्रत्येक दशा में 24 जून तक पूर्ण कर लिया जाए।
📌समस्त विद्यालयों पर विज्ञान प्रयोगशाला 30 जून तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध होना चाहिए।
📌 जिन विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष हो वहां पर मॉडल विज्ञान प्रयोगशाला विकसित किया जाए।
📌 सभी विद्यालयों पर निर्धारित सूची के अनुसार शिक्षण अधिगम सामग्री (t.l.m.) की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
📌 प्रत्येक विद्यालय जहां स्मार्ट क्लास हो वहां कम से कम 5 घंटे स्मार्ट क्लास चलना चाहिए। प्रत्येक कक्षा हेतु 1 घंटे अनिवार्य रूप से स्मार्ट क्लास को दिए जाएं।
📌 सभी विकास क्षेत्रों से उन बैंकों की सूची उपलब्ध कराई जाए जहां पर आधार कार्ड बनता है।
📌 किसी भी विद्यालय पर कोई भी बिल्डिंग/ कमरा अगर जर्जर हो तो उसकी सूची तत्काल उपलब्ध करावें।
📌 स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जिन विद्यालयों में प्रत्येक कक्षा के सापेक्ष 30 से कम नामांकन रहा हो उन स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सूची उपलब्ध कराएं।
📌 आउट ऑफ स्कूल बच्चों की सूची तैयार रखें शासन से लक्ष्य प्राप्त होने पर तदनुसार कार्यवाही की जाएगी।
📌 ऐसे विद्यालय जहां बारिश के मौसम में जल ठहराव होता है उसकी सूची उपलब्ध करावें।
📌 बाल विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है किशोरियों की सूची के सापेक्ष 100% नामांकन कराना सुनिश्चित करें।
📌 समस्त शिक्षकों का प्रशिक्षण निर्देशानुसार सुनिश्चित करायें।
📌 15 से 20 जुलाई तक मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना एवं संत रविदास स्कॉलरशिप योजना का कैंप लगाकर फार्म भरा जाएगा। पात्र छात्रों से आवेदन करावें।
📌 मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत छात्रों को आईएएस/ पीसीएस/ एनडीए/ सीडीएस की तैयारी कराने के लिए उच्च शिक्षित मेधावी अध्यापकों का चयन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा। चयनित अध्यापकों को स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
📌 5 जुलाई तक प्रत्येक विद्यालय में न्यूट्री गार्डन तैयार करा लिया जाए।
📌 सघन वृक्षारोपण के तहत प्रत्येक विद्यालय में पौधे लगाए जाएं।
📌 ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों पर अवशेष अवस्थापना संबंधी कार्यों को प्रत्येक दशा में ग्राम पंचायत से संपर्क कर पूर्ण कराया जाए।
📌 निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत निपुण लक्ष्य/ तालिका के अनुसार समस्त गतिविधियां संचालित करायें। कार्यक्रम की सतत मानीटरिंग की जाए।