Latest Updates|Recent Posts👇

28 May 2022

विद्यालय का प्रबंध समिति (SMC A/C) एकाउंट 29 मई तक नहीं खुल पाता है तो इसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे

 विद्यालय का प्रबंध समिति (SMC A/C) एकाउंट 29 मई तक नहीं खुल पाता है तो इसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे


वाराणसी । बीएसए राकेश सिंह ने जनपद के सात ब्लॉकों के बीईओ को पत्र जारी कर विद्यालयों के प्रबंध समिति एकाउंट का जेडबीएसए (जीरो बैलेंस सब्सिडीरी एकाउंट) न खोले जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इस कार्य पर निराशा व्यक्त करते हुए समस्त विद्यालयों के प्रबंध समिति का जेबीएसए एकाउंट 29 मई तक हर हाल में खोले जाने का निर्देश दिया है | सख्त लहजे में कहा है कि अगर किसी विद्यालय का प्रबंध समिति एकाउंट नहीं खुल पाता है तो इसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे। 


बताया कि समस्त विद्यालयों के प्रबंध समिति का एकाउंट बीओबी की किसी खाता में खोले जाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक बड़ागांव ब्लॉक को छोड़ कर किसी भी ब्लॉक ने इस कार्य को पूरा नहीं हो पाया है | उन्होंने कहा कि 29 मई तक हर हाल में सभी विद्यालयों के प्रबंध समिति के जेडबीएसए एकाउंट खोले जाये 


विद्यालय का प्रबंध समिति (SMC A/C) एकाउंट 29 मई तक नहीं खुल पाता है तो इसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news