Latest Updates|Recent Posts👇

17 May 2022

कई जनपदो मे एैसा आदेश आ रहा है: ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों- अनुदेशकों के लिए कार्य- छुट्टियां में भी चलेंगीं मोहल्ला क्लासेज व आनलाईन क्लास

 कई जनपदो मे एैसा आदेश आ रहा है: ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों- अनुदेशकों के लिए  कार्य- छुट्टियां में भी चलेंगीं मोहल्ला क्लासेज व आनलाईन क्लास


हरदोई: गर्मियों की छुट्टियों में भी परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों की शिक्षा बाधित नहीं होने दी जाएगी। 3,446 परिषदीय विद्यालयों के क्षेत्र में शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक निभाएंगे। इससे पूर्व कोरोना काल में भी मुहल्ला क्लास चलाने वाला सूबे का यह पहला जिला रहा था।

सूबे में इसी जनपद से मुहल्ला क्लास की पहल हुई जिसको पूरे प्रदेश में प्रोत्साहन मिल जिसके बाद इस पहला को माडल बनाकर पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया। इस बार जनपद के परिषदीय विद्यालयों में गर्मियों के अवकाश 20 मई से हो रहे हैं  



 लेकिन इस जनपद में बच्चों की शिक्षा निरंतर जारी रखने के लिए इस बार भी मुहल्ला क्लास का संचालन शुरू रखने की पहल की जा रही। है। सीडीओ के निर्देश पर शिक्षा विभाग की ओर से इसकी पूरी कार्य योजना तैयार कर दी गई है। 1,060 विद्यालयों के क्षेत्र में मुहल्ला क्लास का संचालन एचसीएल व प्रथम संस्था के वालंटियर के द्वारा किया जाएगा। शेष 2386 विद्यालयों के क्षेत्र में मुहल्ला क्लास संचालित करने के लिए शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।


कई जनपदो मे एैसा आदेश आ रहा है: ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों- अनुदेशकों के लिए कार्य- छुट्टियां में भी चलेंगीं मोहल्ला क्लासेज व आनलाईन क्लास Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news