यूपी के लाखों सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर आदेश जारी, ये होगे नियम
- यूपी के राज्य कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता साफ
- 10साल के बजाय अब 5साल की प्रविष्टियों पर ही हो जाएगा प्रमोशन
- 10साल की प्रविष्टियों पर प्रमोशन का फैसला बदला
- बृहद दंड पर 3साल और लघु दंड पर 1 साल रुकेगा प्रमोशन
- 5 साल की प्रविष्टियों के आधार पर मिल जाएगा प्रमोशन
राज्य के कर्मचारियों के होने वाले प्रमोशन को लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नियमों में बड़े बदलाव किए है। जो बदलांव किया गया है उसके तहत प्रमोशन प्रक्रिया को और भी सरल कर दिया गया है। सरकार के इस निर्णय से राज्य के लाखों कर्मचारियों को जहां फायदा होगा वही अब जल्दी-जल्दी प्रमोशन भी मिल सकेगा। जिससे काम करने वाले कर्मचारी अपने ही विभाग में बड़े पदों पर आसीन हो सकेगे


