BSA महोदय द्वारा बैठक ली गई जिसमें उनके द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिये गये-
BSA महोदय द्वारा दिनांक 5 अप्रैल 2022 बैठक ली गई जिसमें उनके द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिये गये-
🔴 समस्त प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालयों में कोविड-19 टीकाकरण हेतु समस्त 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की सूची बना ले एवं टीकाकरण टीम को उपलब्ध कराएं ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहे। प्रतिदिन टीकाकरण की सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए।
🔴 प्रत्येक विद्यालय में प्रतिदिन *प्रवेश उत्सव* मनाया जाएगा। विद्यालय में नामांकन कराने वाले बच्चों का स्वागत किया जाएगा।
🔴 प्रत्येक विद्यालय पर *हर दिन सीखना* लिखा हुआ बैनर लगेगा। समस्त प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करें।
🔴 प्रत्येक विद्यालय पर *स्कूल चलो अभियान* का बैनर लगेगा। समस्त प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करें।
🔴 प्रत्येक बीआरसी एवं बीडीओ कार्यालय पर स्कूल चलो अभियान का फ्लैक्स/ बैनर लगेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करें।
🔴 *बाल वाटिका*- कक्षा एक में नव प्रवेशी एवं आंगनबाड़ी के अंतिम वर्ष के बच्चों की गतिविधि स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के अंतर्गत कराई जाएगी जो प्राथमिक विद्यालय का नोडल टीचर कराएंगे।
🔴 स्पोर्ट्स सामग्री का फोटो लगाकर पीडीएफ पेज समस्त प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक उपलब्ध करावें।
🔴 जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास है उन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक स्मार्ट क्लास के संचालन का फोटो खींचते हुए पीडीएफ पेज उपलब्ध कराएं।
🔴 समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी खेल सामग्री की गुणवत्ता की जांच करें एवं प्रत्येक विद्यालय में *स्पोर्ट्स कार्नर* बनवाएं।
🔴 दीक्षा का प्रशिक्षण 1 से 12 मॉड्यूल तत्काल पूर्ण कराएं। प्रशिक्षण पूर्ण नहीं करने वाले अध्यापकों की सूची उपलब्ध कराया जाए।
🔴 *स्कूल चलो अभियान की अनुपालन आख्या* खण्ड शिक्षा अधिकारी उपलब्ध कराएं। कितने बच्चों ने स्कूल चलो अभियान का प्रसारण देखा उसकी सूचना उपलब्ध कराया जाए।
🔴 प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने विकास क्षेत्र के *एक विद्यालय को गोद लेंगे* और उसकी सूचना उपलब्ध कराएंगे।
🔴 प्रत्येक विधायक से उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकास क्षेत्र के *एक विद्यालय को गोद* लेने का आग्रह किया जाए एवं उसकी सूचना उपलब्ध कराई जाए।
🔴 विकास क्षेत्र स्तर पर परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन कर चुके एवं महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत पुरातन छात्रों की एक *पुरातन छात्र सभा* का गठन किया जाए एवं उनके माध्यम से/ सहयोग से विद्यालयों का विकास किया जाए।
🔴 विकास क्षेत्र में *सांस्कृतिक* गतिविधियों से संबंधित दो टीमें हमेशा तैयार रखी जाए। इन टीमों के पास फूल ड्रेस उपलब्ध हो एवं समय-समय पर इनका रिहर्सल कराया जाए।
🔴 मुसहर/ बनवासी बस्तियों का चिन्हांकन कर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नामांकन हेतु वहां विशेष प्रयास किया जाए।
🔴 खण्ड शिक्षा अधिकारी केपीआई अपडेट करावें।
🔴 प्रत्येक विकास क्षेत्र में दिनांक 11/04/2022 को *प्रवेश महा उत्सव* मनाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त गांव के घरों में स्कूल चलो अभियान के स्टीकर लगाए जाएंगे एवं विशेष हाउसहोल्ड सर्वे का कार्य कराते हुए उस दिन कम से कम 10 बच्चों का प्रत्येक विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा।