प्रयागराज से मिल रही सूचना के अनुसार इलाहाबाद हाई कोर्ट में कुछ लोगो ने यूपी टीईटी की रिजल्ट में...
प्रयागराज से मिल रही सूचना के अनुसार इलाहाबाद हाई कोर्ट में कुछ लोगो ने यूपी टीईटी की रिजल्ट में प्राइमरी लेवल की टीईटी में बीएड वालों का रिजल्ट न पब्लिश किया जाय उसके लिए रिट किया हुआ है आधार बनाया है राजस्थान हाईकोर्ट के डबल बेंच के ऑर्डर को । रिट फरवरी माह में फाइल की गई और दो तीन डेट बाद 4 अप्रैल को बहस हो पाई जिसमें याचिकाकर्ता के वकील ने पूरे जोर लगाकर कहा की यूपी टीईटी का रिजल्ट सरकार जल्द ही जारी करने वाली है इसलिए रिजल्ट को स्टे किया जाय नहीं तो मेरे याचिका के कैंडिडेट बहुत नुकसान होगा और याचिका को कोई मतलब नहीं निकलेगा । सरकारी वकील इसका विरोध किए लेकिन कोर्ट उनसे कम सहमत दिखी । अंत में स्टे न हो पाए इसके लिए सरकारी वकील ने खुद बोल पड़े की पूरे रिजल्ट को ईस याचिका के अधीन कर दिया जाय लेकिन स्टे न करे । कोर्ट ने पूरे यूपी टीईटी रिजल्ट को ईस याचिका के अधीन करते हुए 18 अप्रैल की डेट लगा दी और फ्रेश केस को रूप में सुनने को कहा है । सरकारी वकील को काउंटर फाइल करने के लिए अंतिम मौका दिया है ।
बीएड साथियों के हित में यथासमय सूचना जारी


