Latest Updates|Recent Posts👇

13 March 2022

अपने काम जल्द निपटा ले मार्च में बैंक अवकाश रहेगा सप्ताह लगातार 4 दिन

 अपने काम जल्द निपटा ले मार्च में बैंक अवकाश रहेगा सप्ताह लगातार 4 दिन


होली की वजह से देश के विभिन्न हिस्सो मे लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। इन बैंक छुट्टियों में सप्ताहांत और होली शामिल हैं। यदि आप अगले सप्ताह बैंक शाखाओं में जाने की योजना बना रहे हैं, तो आप मार्च, 2022 के तीसरे सप्ताह के दौरान निर्धारित बैंक छुट्टियों की इस लंबी सूची पर ध्यान देना चाहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल की शुरुआत में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के लिए छुट्टियों की एक सूची तैयार करता है। यह आमतौर पर तीन व्यापक कोष्ठकों के तहत छुट्टियों को सूचित करता है - परक्राम्य लिखत अधिनियम, अवकाश, वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश और बैंकों के खाते बंद करना। सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और देश भर के क्षेत्रीय बैंक सहित सभी बैंक इन अधिसूचित छुट्टियों पर बंद रहेंगे।



यह छुट्टियां देश के अलग अलग त्योहारो के अनुसार बंद रहेगे वैसे यह अवकाश 17 मार्च से लेकर 20 मार्च तक के अवकाश रहेगे। आपको एक बार फिर बता दे कि यह अवकाश हर क्षेत्र मे भिन्न प्रकार से रहेगे अब आपके क्षेत्र मे कितने दिन बंद रहेगे जानकारी करे ले।


अपने काम जल्द निपटा ले मार्च में बैंक अवकाश रहेगा सप्ताह लगातार 4 दिन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news