Latest Updates|Recent Posts👇

03 February 2022

बजट शिक्षकों के अनुरूप नहीं:सनत कुमार सिंह

 बजट  शिक्षकों के अनुरूप नहीं:सनत कुमार सिंह

  *मौद्रिक स्फीति के सापेक्ष आयकर स्लैब को बढ़ाया जाना चाहिए था परन्तु 2022 के बजट में सरकार द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों  हेतु न तो  इन्कम टैक्स स्लैब बढ़ाया गया और न ही 80 सी.में बढ़ोत्तरी की गयी। जिससे बचत काफी प्रभावित होगा और लोगों को जीविकोपार्जन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। हम सबको अपेक्षा थी कि सरकार द्वारा इक्नामिक वीकर सेक्शन में रुपए 08 लाख की धनराशि निर्धारित की गयी है जिससे मौद्रिक स्फीति के सापेक्ष सरकार द्वारा टैक्स स्लैब में भी रुपए 08 लाख की धनराशि टैक्स फ्री रखा जाएगा लेकिन बजट जारी होते ही हम सब को निराशा हाथ लगी। वर्तमान परिवेश में शिक्षा बजट में भी भारी वृद्धि की उम्मीद थी,पर सरकार द्वारा सबको नजरअंदाज कर बड़े उद्योगपतियों को जिन्हें लगभग 28% टैक्स देना पड़ता था उन्हें 15% टैक्स निर्धारित कर राहत प्रदान किया गया*।


 #️⃣सनतकुमार सिंह  

जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी।

बजट शिक्षकों के अनुरूप नहीं:सनत कुमार सिंह Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news