Weather News:- नए साल में उत्तर की पहली सुबह घने कोहरे में लिपटी रही, चार से सात जनवरी तक यूपी में हो सकती है बारिश
नए साल में उत्तर की पहली सुबह घने कोहरे में लिपटी रही है। बीते साल की आखिरी रात भी बेहद सर्द रही है। पीलीभीत में सुबह काफी देर तक कोहरा छाया रहने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही।इस दौरान चालकों ने हेडलाइटें जलाकर धीमी गति से अपने वाहन निकाले। घना कोहरा और अत्यधिक ठंड के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप नए साल के पहले दिन तराई के ज़िले पीलीभीत के लोगों को शीतलहर से कोई राहत नहीं मिली।