School Colleges Closed:- कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण फिर से स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का सिलसिला शुरू, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित इन 17 राज्यों में कोरोना के चलते बंद हुए स्कूल-कॉलेज, पढ़े डिटेल्स
नई दिल्ली. देश में कोरोना की तीसरी लहर ने कहर मचा रखा है. इन दिनों रोजाना कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण फिर से स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का सिलसिला शुरू हो गया है.अब तक उत्तराखंड, असम और उड़ीसा सहित 19 राज्य सरकारों ने ऑफ-लाइन मोड़ में शैक्षणिक गतिविधियों को बंद करने का निर्णय लिया है. हालांकि सभी राज्य सरकारों ने इस दौरान ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई जारी रखने का भी निर्देश दिया है. आइए जानते हैं कि कहां-कहां स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
