डॉक्टर बताएंगे अनफिट तभी कटेगी चुनाव डयूटी
विधानसभा चुनाव को लेकर सैकड़ों प्रार्थना पत्र आए हैं, जिन्होंने कोई न कोई समस्या बताकर ड्यूटी से दूर रखने की मांग की है। कई मतदानकार्मिकों ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ड्यूटी काटने की बात कही है।
लेकिन इसका परीक्षण डॉक्टरों की टीम करेगी। अनफिट मिलता है, तभी जिम्मेदारी से मुक्ति मिल सकेगी।