यूपी में हफ्ते भर के भीतर दूसरी बार बारिश दस्तक देने को तैयार, बारिश की संभावना, ओले गिरने की संभावना
लखनऊ. नये साल के पहला हफ्ता बारिश से तर-बतर होने वाला है। यूपी में हफ्ते भर के भीतर दूसरी बार बारिश दस्तक देने को तैयार है। मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार 5 जनवरी से प्रदेश में बारिश का कहर शुरू हो जायेगा।7 जनवरी को इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा। ओले की संभावना भी जाहिर की गयी है। साल का पहला हफ्ता वैसे तो अभी तक सुकूनभरा ही रहा है। लेकिन दो दिनों बाद बुधवार से मौसम बदल जायेगा। इसकी शुरूआत पश्चिमी यूपी से होगी। धीरे-धीरे इसका दायरा पूरा यूपी हो जायेगा।
ओले गिरने की जताई संभावनाएं