आज माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रतियोगी मोर्चा के नेतृत्व में प्रवक्ता हिंदी का विद्यालय आवंटन, पैनल एवं प्रतियोगी छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया
प्रेस विज्ञप्ति
आज माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रतियोगी मोर्चा के नेतृत्व में प्रवक्ता हिंदी का विद्यालय आवंटन, पैनल एवं प्रतियोगी छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया l लगभग 11:30 बजे विक्की खान के नेतृत्व में प्रतियोगी मोर्चा का 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल डिप्टी सचिव नवल किशोर से मिला और प्रतियोगी छात्रों के विभिन्न मुद्दों पर उनसे वार्ता की l वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया कि–---
1- प्रवक्ता हिंदी का विद्यालय आवंटन एवं पैनल 7 से 10 दिनों में जारी कर दिया जाएगा l
2- विज्ञापन वर्ष 2016 का समायोजन भी 7 से 10 दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा l उसके बाद विज्ञापन वर्ष 2021 का समायोजन किया जाएगा l
3- विज्ञापन वर्ष 2013 प्रधानाचार्य का साक्षात्कार 20 से 25 फरवरी में शुरू किया जाएगा l
4- विज्ञापन वर्ष 2011 जीव विज्ञान की लिखित परीक्षा परिणाम के लिए डिप्टी सचिव साहब ने 1 माह का समय और मांगा है l
5- नए विज्ञापन पर उनका कहना था कि 5000 पदों का अधियाचन आया है जिसमें 1000 पदों पर समायोजन करना है तथा नया विज्ञापन चुनाव बाद जारी करना है l इतने कम अधियाचन पर प्रतियोगी मोर्चा ने सख्त एतराज जताया l जिस पर उनका कहना था कि हमारा प्रयास रहेगा कि अधियाचन का पोर्टल खोलकर और अधियाचन मंगाया जाए जिससे कि विज्ञापन में सीटों की संख्या ज्यादा रहे l
प्रदर्शन करने वालों में राजेश कुमार, श्यामबली यादव अखिलेश मिश्रा, मुस्ताक अहमद गौरव सिंह प्रीति कुशवाहा, संजना, रश्मि सिंह आरसी गौतम, मनीष कुमार, मनोज कुमार गौतम ,लोलक नाथ सरोज आदि उपस्थित थे