कैबिनेट बैठक:- कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी
लखनऊ: विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार गन्ना किसानों के बकाये का ज्यादा से ज्यादा भुगतान सुनिश्चित करना चाहती है। सरकार ने बजाज समूह की चीनी मिलों पर गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान कराने का रास्ता साफ करते हुए एक हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। शुक्रवार को कैबिनेट बाईसकरुलेशन बजाज के ललितपुर पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड का उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन पर निकलने वाले 2361.20 करोड़ रुपये में से एक हजार करोड़ रुपये का भुगतान ऊर्जा विभाग के बजट में उपलब्ध धनराशि से बतौर अंशपूजी उपलब्ध कराए जाने का निर्णय किया गया।
