मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज भी यूपी में बारिश व कोहरे का दौर जारी रहेगा
पश्चिमी विक्षोभ की लगातार सक्रियता के कारण यूपी में बारिश व कोहरे का दौर जारी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सोमवार को भी प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। पश्चिमी यूपी में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। मौसम बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक 40 मिमी बारिश नजीबाबाद में रिकॉर्ड हुई। यहां न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम रहा। वहीं, मेरठ में 16.6 मिमी बारिश हुई। आगरा, अलीगढ़, बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, हरदोई, गोरखपुर, सुल्तानपुर में भी बारिश रिकॉर्ड की गई। लखनऊ में .8 मिमी बरसात हुई।
