यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़ी बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने 16 बीएलओ की शिकायतें आईं, सभी को निलंबित करते हुए कंट्रोल रूप से अटैच करने के निर्देश
यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़ी बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के सामने 16 बीएलओ की शिकायतें आईं। जिस पर उन्होंने सभी को निलंबित करते हुए कंट्रोल रूप से अटैच करने के निर्देश दिए। भड़काऊ भाषण देने वाले का नाम नोट होगा और भाषण भी रिकार्ड किया जाएगा।
यह निर्देश शनिवार को कमिश्नरी में डीएम कौशलराज शर्मा ने दिया। डीएम की अध्यक्षता में अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान उनके दायित्वों के बारे में गहनता से बताया गया। चुनाव से जुड़े सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, खंड विकास अधिकारियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हें बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाए।
