Weather News: मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, बढ़ेगी ठंड
नई दिल्ली: उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है और धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों पर जहां बर्फबारी का असर देखा जा रहा है वहीं मैदानी इलाकों में सर्द हवा लोगों की बड़ी मुश्किलें बढ़ा रही है।मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में इस हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान में 3 और न्यूनतम तापमान मेंं 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावनाएं है।
जबकि 13 से 16 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा लेकिन उसके बाद कोहरा का ज्यादा प्रकोप देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर से लेकर फरवरी तक दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में जोरदार ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। इस दौरान ठंड और न्यूनतम तापमान के पिछले कई सालों के रिकार्ड भी टूट सकते हैं।
