UPTET NEWS: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 अब अगले साल जनवरी के तीसरे हफ्ते में आयोजित की जाएगी, अभ्यर्थी को नहीं देना होगा कोई शुल्क
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रश्नपत्र लीक होने के कारण स्थगित की गई उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (यूपी टीईटी-2021) को कराने का कार्यक्रम तय कर लिया है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 अब अगले साल जनवरी के तीसरे हफ्ते में आयोजित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को विधानसभा में यूपीटीईटी प्रश्नपत्र लीक होने का मुद्दा उठने पर परीक्षा को पुन: आयोजित कराने की जानकारी सदन को दी गई। प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि सरकार ने इसको कराने का कार्यक्रम तय कर लिया है।
