UPTET का पेपर लीक होने के बाद CTET में बरती जाएगी कड़ी सख्ती, उठाए जा सकते हैं यह सख्त कदम
केंद्रीय स्तर पर सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के जरिए प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित किया जाने वाला सेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (सीटीईटी) CTET की तारीखों का ऐलान हो चुका है।परीक्षा के प्रवेश पत्र दिसंबर 2021 के पहले सप्ताह में जारी किये जाएंगे, जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाऊनलोड कर सकेंगे।
यूपीटेट का पेपर लीक होने के बाद सीटेट में बरती जाएगी कड़ी सख्ती
उत्तर प्रदेश में होने वाली यूपी अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2021) का प्रश्नपत्र लीक हो जाने के बाद प्रशासन को यह एग्जाम रद्द करना पड़ गया है। ऐसे में16 दिसंबर से शुरू होने वाली सीटीईटी में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को कड़ी निगरानी में परीक्षा देनी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय पात्रता परीक्षा को आयोजित की जाने वाली एजेंसी को भी सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त आंतरिक जांच एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।