आकस्मिक अवकाश को निरस्त किए जाने से शिक्षकों में रोष: Sant Kumar Singh
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 *आकस्मिक अवकाश को निरस्त किए जाने से शिक्षकों में रोष*.
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*वाराणसी। आकस्मिक अवकाश को निरस्त किए जाने से शिक्षकों में उत्पन्न रोष को देखते हुए सनत कुमार सिंह जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी कार्यालय को ज्ञापन रिसीव कराते हुए मनमाने ढंग से अवकाश निरस्त किए जाने पर रोक लगाने की मांग की।सनत कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को वार्षिक कैलेंडर 01 जनवरी से 31 दिसंबर तक 01वर्ष में कुल 14 आकस्मिक अवकाश ही मिलते हैं। शिक्षकों द्वारा विभागीय अधिकारियों के निर्देश के क्रम में छुट्टियों के दिनों में भी कार्य संपादित किया गया, जिसके एवज में अभी तक उपार्जित अवकाश प्राप्त नहीं हुआ। वर्ष समाप्ति में मात्र 03 दिन शेष है और शिक्षकों द्वारा लिए जा रहे आकस्मिक अवकाश को खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा डीबीटी कार्य संपादन दिखाकर निरस्त कर दिया जा रहा है,जो उचित नहीं है। इस प्रकार निरस्त किए गए अवकाश की भरपाई किस प्रकार से होगी, क्या वर्तमान वर्ष में जो आकस्मिक अवकाश निरस्त किए जा रहे हैं उसे अग्रिम वार्षिक कैलेंडर में प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों में व्याप्त रोष को देखते हुए मनमाने ढंग से अवकाश निरस्त करने वाले अधिकारियों के लिए उचित आदेश निर्गत करते हुए उनके द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाया जाय*।