Primary Ka Master:- बारिश से बढ़ी गलन, इस जिले में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल आज भी रहेंगे बंद
जनपद में मंगलवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। दोपहर बाद कई घंटे तक बूंदाबांदी हुई। बारिश की वजह से अब और अधिक गलन और सर्दी बढ़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 30 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया लेकिन, शिक्षक और कर्मचारी स्कूल जाएंगे।