सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश में डीएम ने संशोधन किया, जाने DM का नया आदेश
बरेली : भीषण सर्दी को देखते हुए 31 दिसंबर तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश में डीएम ने संशोधन किया है। डीएम के नए के मुताबिक अब केवल 23 दिसंबर को भी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि अब गुरुवार को ही कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
लोग आदेश की सत्यता जानने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ मीडिया को भी फोन करने लगे। दूरदराज के स्कूलों के शिक्षक तो आधे रास्ते में पहुंच गए तब उन्हें आदेश की जानकारी मिली। कई स्कूलों में बच्चे भी पहुंच गए