DA में 3 से 12 फीसदी को बढ़ोतरी, जनवरी को सैलरी में बढ़कर आएगा पैसा, इन कर्मचारियों को होगा फायदा, पढ़े पूरा न्यूज
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा तोहफा मिला है। राज्य सरकार ने उनके वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी उनके महंगाई भत्ते में इजाफे के रूप में होगी। राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसद से 12 फीसद की बंपर बढ़ोतरी की है।
PF खाते में जमा होगी एरियर की रकम
अपर मुख्य सचिव एस राधा चौहान के आदेश के मुताबिक महंगाई भत्ते का 5 महीने का एरियर Provident Fund खाते में जमा होगा। यानि 1 जुलाई से 1 दिसंबर तक का एरियर PF खाते में जाएगा। इसके बाद का पेमेंट दिसंबर की सैलरी में होगा। यही नहीं एरियर की रकम को 31 दिसंबर 2022 तक PF खाते में ही जमा रहेगी। आदेश के मुताबिक जो लोग यह शासनादेश आने से पहले रिटायर हो गए हैं या 6 महीने में होने वाले हैं, उन्हें महंगाई भत्ते के एरियर की रकम कैश मिलेगी।