बहन के कोचिंग छोड़ देने से नाराज कोचिंग संचालक ने कक्षा सात में पढ़ने वाले उसके भाई पर के साथ किया ये काम
कानपुर देहात, बहन के कोचिंग छोड़ देने से नाराज कोचिंग संचालक ने कक्षा सात में पढ़ने वाले उसके भाई पर अपना गुस्सा निकाला। उसे डंडे से जमकर मारा और पीठ पर निशान तक पड़ गया। पुलिस ने शिक्षक का शांतिभंग में चालान किया है।