Latest Updates|Recent Posts👇

21 December 2021

कागज पर लगा दी, टाइल्स, हकीकत में जमीन पर बैठते हैं बच्चे

 कागज पर लगा दी, टाइल्स, हकीकत में जमीन पर बैठते हैं बच्चे


नौगढ़। विकासखंड के ग्राम पंचायत अमृतपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय विनायकपुर में मिशन कायाकल्प का कार्य पूरा हो चुका है। पर सभी कार्य कागज पर ही दा है। कागज पर स्कूल के दो कमरों में टाइल्स लग जाने की बात कही गई है पर हकीकत यह है कि बच्चों को बैठने के लिए बेंच भी नहीं है। वे दरी बिछाकर जमीन पर बैठते हैं। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय बृदांवन में


स्नानागार का निर्माण कराए बिना लाखों रुपए का गबन की शिकायत की जा चुकी है। पंचायत सचिव गुडडू प्रसाद का कहना है कि यह हमारे कार्यकाल का नहीं है। प्रधान के प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव का कहना है कि विद्यालय के कायाकल्प कागज में कर दिया गया है। एबीएसए अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि जो लापरवाही है उसकी जांच कराई जाएगी।


कागज पर लगा दी, टाइल्स, हकीकत में जमीन पर बैठते हैं बच्चे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news