तीन छात्राएं कोविड पॉजिटिव, स्कूल को बंद कर दिया गया
झांसी। महानगर में कोरोना का हमला तेज हो गया है। जेल के बाद अब स्कूल में भी कोरोना की दस्तक हो गई है। सीपरी बाजार के सनातन कन्या इंटर कॉलेज की तीन छात्राएं कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद कर दिया गया है। इसके अलावा एक डॉक्टर की पत्नी भी वायरस की चपेट में आ गई हैं।
शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम फोकल सैंपलिंग के तहत जेल, स्कूलों, बस स्टैंड समेत भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोरोना की जांच कर रही है