मुख्य विकास अधिकारी ने सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया, आठ शिक्षक निलंबित, एबीएसए को नोटिस, दो का वेतन रुकेगा
आगरा। मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन ने बृहस्पतिवार को बाह के बीहड़ों में सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया। रुदमुली में प्राथमिक पाठशाला में शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका गायब मिली। मंसूरपुरा की पाठशाला में बच्चों को फल-दूध का वितरण नहीं हो रहा। सुंसार कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक नहीं आते। लापरवाही पर सीडीओ ने आठ शिक्षकों के निलंबन के आदेश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस दिया है। दो बाबूओं का वेतन रोका जाएगा।