Latest Updates|Recent Posts👇

12 December 2021

72825 शिक्षक भर्ती के मामले मे अखिलेश यादव जी ने सबसे पहले बीएड UPTET 2011 अचयनित बेरोजगार संगठन को बुलाया और की ये बाते

 72825 शिक्षक भर्ती के मामले मे अखिलेश यादव जी ने सबसे पहले बीएड  UPTET 2011 अचयनित बेरोजगार संगठन को बुलाया और की ये बाते

आज हजारों की भीड़ थी सपा कार्यालय में और कुछ महत्वपूर्ण लोगों को सपा में join करना था पर सभी को दरकिनार कर आदरणीय अखिलेश यादव जी ने सबसे पहले बीएड टेट2011अचयनित बेरोजगार संगठन को बुलाया हम सभी बाहर थे इतनी जल्दी वार्ता की उम्मीद भी नहीं थी अंदर भारी भीड़ बाहर भीड़ तभी उनके सुरक्षा प्रमुख भीड़ चीरते हुये आये जोर से बोले जल्दी से संगठन के 5 लोग अंदर चलो फिर हम5 नहीं 6 लोग गीता सिंह सूर्यवंशी,रेनू प्रजापति बहन प्रज्ञा मिश्रा बहन,राजीव अवस्थी जी सुधीर सिंह जी मेरे साथ वार्ता में गये आशा नहीं थी जितना समय दिया सारी बातें हुईं तुरंत आदरणीय  श्री राजेंद्र प्रसाद जी को बुलाया और ज्ञापन को तुरन्त मेनोफेस्टो टीम के हेड आदरणीय आलोक रंजन जी को भिजवाने के लिये दिया और बोले इनका मुद्दा मेनोफेस्टो में रहेगा, फिर बहनों को आश्वस्त किया कोई भी तरीका होगा आप लोग बहुत परेशान हुये हैं सरकार आते ही आपको आपका सम्मान मिलेगा।
संगठन हमेशा से कहता रहा है संगठन पूरी जिम्मेदारी से लड़ाई लड़ रहा है एक दिन जरूर सफल होंगे।
जरूरत है सभी को एकजुटता से खड़े होने की आगे संगठन फालतू लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
हम आज से समाजवादी सरकार बनाने में पूरे प्रदेश के हर जिले में जाने का बीड़ा लिये हैं जो संगठन के साथ हैं वो निश्चिंत रहें जागते रहें।
 बीजेपी थूक कर चाट गयी यहां प्रसिद्ध है जो कहेंगे वो करेंगे।
संगठन के प्रदेश कमेटी सहित सभी जिलाध्यक्ष और संगठन के साथ खड़े सभी भाई बहनों के अथक संघर्ष को नमन करता हूँ।
ज्ञापन भी हमने अपनी बहनों से ही दिलवाया बाद में बहनों के सर पर हाथ रखकर वचन भी दिया।
जय अखिलेश तय अखिलेश
बीएड टेट2011 जिंदाबाद 7-12-12 विज्ञापन जिंदाबाद
सुनील यादव
अध्यक्ष बीएड टेट2011अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश।


 

72825 शिक्षक भर्ती के मामले मे अखिलेश यादव जी ने सबसे पहले बीएड UPTET 2011 अचयनित बेरोजगार संगठन को बुलाया और की ये बाते Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news