Latest Updates|Recent Posts👇

26 November 2021

UPTET Latest News:- शिक्षक पात्रता परीक्षा की हाइटेक विधि से निगरानी, टीम गठित, कंट्रोल रूम तैयार

UPTET Latest News:- शिक्षक पात्रता परीक्षा की हाइटेक विधि से निगरानी, टीम गठित, कंट्रोल रूम तैयार

गौरीगंज (अमेठी)। 28 नवंबर को जिले के 13 केंद्रों पर आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की हाइटेक विधि से निगरानी होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जीजीआईसी गौरीगंज में सुविधा से लैस कंट्रोल रूम स्थापित कराते हुए कर्मियों को नामित किया है। नामित कर्मी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से ऑनलाइन निगरानी करेंगे। कंट्रोल रूम के जारी मोबाइल नंबर पर कोई भी व्यक्ति शिकायत व सूचना दर्ज करा सकेगा।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने की कोशिश तेज हो गई है।इसके लिए 28 नवंबर को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र जीआईसी टीकरमाफी व जामो, जीजीआईसी गौरीगंज, मुसाफिरखाना, अमेठी व जामो के साथ इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, आरआरपीजी कॉलेज, रणवीर इंटर कॉलेज रामनगर, रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज, मलिक मोहम्मद भारतीय इंटर कॉलेज जायस, शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी और एएच इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना में पहली पाली में 7006 तो दूसरी पाली मेें 4606 समेत 11,612 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। टीईटी परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने की तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

 



UPTET Latest News:- शिक्षक पात्रता परीक्षा की हाइटेक विधि से निगरानी, टीम गठित, कंट्रोल रूम तैयार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news