Primary Ka Master:- अचार संहिता से पहले योगी सरकार शिक्षामित्र एवं शिक्षक भर्ती जैसे मुद्दों को भी कर सकती हल, 15 दिसंबर से लागू हो सकती है चुनावी आचार संहिता
लखनऊ। आने वाले 50 दिनों में योगी सरकार किसानों, छात्रों माध्यम वर्ग और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेगी। इसका रोड मैप तैयार हो गया है, जिसमें पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे। सीएम योगी, भाजपा के रणनीति कार्य भी इन वर्गों के मन का भाव समझने के लिए मौजूद रहेंगे। यहीं से निकले निष्कर्ष के आधार पर भाजपा अपनी चुनाव रणनीति को अंतिम रूप देगी।