Latest Updates|Recent Posts👇

09 October 2021

वेतन न मिलने से नवरात्र / दशहरा का त्‍यौहार पड़ रहा फीका: Sant Kumar Singh

 वेतन न मिलने से नवरात्र / दशहरा का त्‍यौहार पड़  रहा फीका: Sant Kumar Singh  

*वाराणसी।महीने के १० दिन बीतने के बावजूद भी वेसिक शिक्षकों को माह सितम्‍बर का वेतन नहीं मिला है। सनत कुमार सिंह जिला वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष एवं अध्‍यक्ष उत्‍तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने मांग की है कि दशहरा के त्‍यौहार को देखते हुए अतिशीध्र शिक्षकों को वेतन प्रदान किया जाय। सनत कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों को काफी समय से येन केन प्रकारेण  हर माह विलम्‍ब से वेतन का भुगतान किया जा रहा है। वर्तमान माह में ग्रान्‍ट की कमी बतायी जा रही है। ग्रान्‍ट की कमी की जानकारी के बावजूद भी शासन स्‍तर से अब तक ग्रान्‍ट न आने से शिक्षकों को चिन्‍ता सता रही है कि कहीं दशहरा का त्‍यौहार फीका न पड़ जाय। नवरात्र व दशहरा का त्‍यौहार को देखते हुए वेतन भुगतान अतिशीध्र किया जाय, जिससे शिक्षक व उनके परिवारीजन भी हर्षोल्‍लास के साथ दशहरा का त्‍यौहार मना सके*। #️⃣सनत कुमार सिंह



वेतन न मिलने से नवरात्र / दशहरा का त्‍यौहार पड़ रहा फीका: Sant Kumar Singh Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news