MDM: बच्चों को दोपहर का भोजन देने के लिए संचालित मध्यान्ह भोजन योजना में अब मशरूम का भी स्वाद मिलेगा
मध्यान भोजन की तरह मेनू में मशरूम को शामिल करने की पहल शुरू कर दी गई है। वैदिक एजी प्रोड्यूसर कंपनी की ओर से रखे गए प्रस्ताव पर अभी औराई ब्लॉक क्षेत्र के चयनित 15 स्कूलों में बन रहे भोजन में मशरूम को ट्रायल के तौर पर शामिल करने की रणनीति बनाई गई है। प्रयास सफल रहा तो जिले के सभी 892 स्कूलों के बच्चे मशरूम का स्वाद पाएंगे।
मशरूम में विटामिन डी सहित अन्य पौष्टिक तत्वों की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता होती है