Latest Updates|Recent Posts👇

22 October 2021

MDM खाते की डिटेल लेने बैंक पहुंची शिक्षिका की बैंक पासबुक कैशियर ने फेंक दी

 MDM खाते की डिटेल लेने बैंक पहुंची शिक्षिका की बैंक पासबुक कैशियर ने फेंक दी

इससे नाराज अन्य शिक्षक बैंक में हंगामा करने लगे। शिक्षिका का आरोप है कि बैंककर्मी तीन महीने से एमडीएम खाते का डिटेल नहीं दे रहे हैं।

 


विकास खंड बाबा बेलखरनाथधाम के प्राथमिक विद्यालय गोईं की हेडमास्टर रजनी सिंह बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की उड़ैयाडीह शाखा में एमडीएम खाते की डिटेल लेने गई थीं। बैंक प्रबंधक अवकाश पर थे। इस कारण प्रभारी मैनेजर का काम देख रहे मतीउल्ला से शिक्षिका ने डिटेल मांगी और पासबुक प्रिंट करने के लिए काउंटर पर रख दिया। आरोप है कि पासबुक पलट कर देखने के बाद प्रभारी मैनेजर ने फेंक दिया और कहा कि कल आना, आज भीड़ ज्यादा है। शिक्षिका ने पासबुक फेंकने का विरोध किया तो वह बाहर निकलवाने की धमकी देने लगा। इस बाबत इंचार्ज रहे फील्ड अफसर बादशाह अली का कहना है कि मैंने पासबुक नहीं फेंकी थी।

MDM खाते की डिटेल लेने बैंक पहुंची शिक्षिका की बैंक पासबुक कैशियर ने फेंक दी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news